लालू की पार्टी में होगी बड़ी टूट! जेडीयू प्रवक्ता का दावा- आरजेडी के 17-18 विधायक छोड़ेंगे तेजस्वी का साथ

  • 7:02
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2025

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बड़ा बयान दे दिया है । राजद में खरमास के बाद बड़ी टूट होगी ये कहना है नीरज कुमार का सत्रह से अठारह विधायक जेडीयू के संपर्क में है और कांग्रेस के विधायकों ने भी अभी संपर्क नहीं किया है कांग्रेस के विधायकों ने ये भी उनका यहाँ पर कहना है तो एक बड़ी टूट की तरफ इशारा कर रहे हैं आह नीरज कुमार जेडीयू के अंदर जेडीयू के प्रवक्ता है और उनका कहना है कि राजद में बड़ी टूट हो सकती है । आप लोग लगातार ये दावा कर रहे हैं की खरमास के बाद राजद में बड़ी टूट होगी । राष्ट्रीय जनता दल राजनैतिक अपशकुन का शिकार है कौन रहेगा वहाँ जिसका नेता क्रिस्मस डे के दिन ट्वीट पर मिल रहा है । शारीरिक रूप से अतापता नहीं है । बिहार के समसामयिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं तो राष्ट्रीय जनता दल के विधायक बेचैन है तो विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं होगा लेकिन वो राजनैतिक अभिभावक के तलाश में है ।

संबंधित वीडियो