Rahul Gandhi Controversy: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में जयशंकर की अमेरिका यात्रा को लेकर एक बयान दिया था, जिसे जयशंकर ने झूठ बताया है। जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि वह अमेरिका के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गए थे और प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में अपने देश को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद राहुल गांधी ने लोकसभा में माफी भी मांगी, लेकिन तंज के साथ। किरेन रिजिजू ने इस पर कहा कि उन्हें गंभीर विषय पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। इस वीडियो में, हम इस पूरे विवाद का विश्लेषण करेंगे।