Gandhinagar Clash: क्यों देश में गरबा पंडालों और नवरात्रों को लेकर गदर मचा हुआ...ये सवाल इसलिए...क्योंकि जो दो तस्वीरें आपकी स्क्रीन पर हैं...वो बता रही है कि कैसे गुजरात के गांधी नगर में गरबा पंडाल को निशाना बनाया गया...वो भी मामूली बात के लिए...एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए...विवाद चाहें कुछ भी रहा हो...लेकिन सवाल है कि आखिर आधी रात को दो समुदाय आमने-सामने क्यों आ गए...क्यों पत्थरबाजी हुई...क्यों हिंसा हुई...जिसके निशान आज भी गांधीनगर के बहियल गांव में देखने को मिले...हालात ये थे हिंसा के बाद जब पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस बल की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ रख दी...हालांकि फिलहाल हालात काबू में हैं...लोगों को गिरफ्तार कर एक्शन लिया जा रहा है...