I Love Muhammad Protest: गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में 24 सितंबर 2025 की रात को गरबा उत्सव के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद अब एक नया विवाद सामने आया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह कोई सामान्य झड़प नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसमें बड़े दंगे की योजना बनाई गई थी। सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुए विवाद में मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने कथित तौर पर हमला किया, जिसके जवाब में पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ हुई। लेकिन इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।