Rahul Gandhi के नए आरोप में कितना दम? Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Election Commission

  • 12:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। उनका दावा है कि देशभर में विपक्ष के वोटरों को वोटर लिस्ट से जानबूझकर हटाया जा रहा है और इसके पीछे चुनाव आयोग की मिलीभगत है। राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वो वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। राहुल ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 6018 वोट हटाने की कोशिश की गई, जिसकी जांच CID कर रही है। उन्होंने कहा कि CID ने चुनाव आयोग को 18 बार चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। राहुल का कहना है कि उनके पास इस साजिश के ठोस सबूत हैं और ये तो सिर्फ शुरुआत है — असली 'हाइड्रोजन बम' तो बाद में आएगा। वहीं, चुनाव आयोग ने भी बयान जारी कर कहा है कि ऐसी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया गया और आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई थी।

संबंधित वीडियो