Bhediya Attack: उत्तर प्रदेश के चार जिले — बहराइच, बिजनौर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी — इन दिनों एक खौफनाक साये में जी रहे हैं। ये डर है आदमखोर जानवरों का, जो जंगलों से निकलकर इंसानी बस्तियों में घुसपैठ कर रहे हैं। कुछ घटनाएं सामने आई हैं जहां मासूम लोगों की जान गई है, और कई इलाकों में गांववाले अब रात में घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। इस खौफनाक माहौल को लेकर अब राजनीति भी गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और इसे सरकार की नाकामी बताया है। वहीं सरकार इसे एक प्राकृतिक चुनौती बता रही है, जिससे निपटने के लिए प्रयास जारी हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ वन विभाग की नाकामी है या एक बड़ा सिस्टम फेलियर?