I Love Muhammad Controversy: उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महादेव' के पोस्टर्स को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. कानपुर से शुरू हुआ यह मामला अब वाराणसी तक पहुंच गया है, जहां संतों ने 'आई लव महादेव' के पोस्टर लगाकर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर्स का जवाब दिया है.