Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा किया. राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' से जुड़े कुछ 'सबूत' पेश किए और नए आरोप भी लगाए. राहुल ने कहा कि कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है, यहां से किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. लेकिन जब राहुल गांधी ने पूछा गया कि इन आरोपों के आधार पर आप अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, तो वह इस सवाल को टालते हुए नजर आए. कांग्रेस सांसद के आरोपों पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने चुटकी लेने हुए कहा कि राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, लेकिन ये फुलझड़ी निकली. राहुल की निराशा और हताशा ये दिखाती है.