Bihar Elections: वैसी की महागठबंधन में एंट्री को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है...इधर, सचिन पायलट कह रहे है कि वैसे दल जो एनडीए के खिलाफ लड़ रहे हैं वो साथ आते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है...इधर RJD उन्हें किसी भी हाल में लेने को तैयार नहीं है...सवाल ये कि क्या ओवैसी को लेकर महागठबंधन बंट गया है.