ईरान ने दुनिया को चौंकाते हुए दावा किया है कि उसने पहली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है। कहा जा रहा है कि ये मिसाइल 12000 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम है – यानी ईरान से छोड़ी गई ये मिसाइल सीधे अमेरिका के किसी भी शहर को निशाना बना सकती है। लेकिन क्या ये सच है या सिर्फ दबाव बनाने की चाल? मिसाइल की तस्वीरों और वीडियो पर एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं। अगर ईरान का दावा सच साबित होता है, तो ये वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है।