Gen Z: क्या आज की युवा पीढ़ी, जिसे हम Gen Z कहते हैं, अब सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि सड़कों पर उतरकर सत्ता परिवर्तन की ताकत बन चुकी है? तियानमेन चौक से लेकर नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और फ्रांस तक — हर जगह Gen Z की उग्रता और आक्रोश ने सत्ता की नींव हिला दी है। चाहे सोशल मीडिया पर डिस्कॉर्ड के जरिए प्रधानमंत्री चुनना हो या लोकतंत्र के नाम पर हो रहे दमन के खिलाफ गोलियां खाना — ये युवा अब चुप नहीं बैठते। इसी संदर्भ में राहुल गांधी का "GenZ संविधान बचाएंगे" वाला ट्वीट भी नई बहस को जन्म देता है। क्या भारत में भी अब ऐसी ही बगावत की शुरुआत हो चुकी है? इस रिपोर्ट में हम इतिहास, वर्तमान और भविष्य की उस कड़ी को जोड़ते हैं जहां भगत सिंह, जय प्रकाश नारायण, मार्टिन लूथर किंग और मौजूदा Gen Z एक ही आग लिए खड़े नजर आते हैं। देखिए NDTV इंडिया के विचित्रमणि राठौर की ये विशेष प्रस्तुति — एक ऐसी रिपोर्ट जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।