कांग्रेस वर्किंग कमेटी की शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. ये बैठक रात 8 बजे फिर होगी. सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक में राहुल गांधी ने अपने इस्तीफ़े की पेशकश की लेकिन वर्किंग कमेटी में उनसे बने रहने का आग्रह किया गया. लेकिन राहुल गांधी ने अपना इस्तीफ़ा वापस लेने से एक बार फिर मना कर दिया. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि आप लोग ये मत सोचिए कि, मैं अध्यक्ष नहीं रहूंगा तो सक्रिय नहीं रहूंगा. मैं पहले से कई गुना ज्यादा सक्रिय रहूंगा. जनता के बीच ज्यादा रहूंगा.अब राहुल का इस्तीफ़ा CWC के पास विचाराधीन है. नए अध्यक्ष के नाम के लिए कांग्रेस ने 5 उप समितियां बनाई हैं, जो आज रात 8 बजे अपनी रिपोर्ट देंगी. इसके बाद नए अध्यक्ष के नाम पर कोई आख़िरी फ़ैसला लिया जाएगा. इससे पहले जब ये बैठक होने के थोड़ी देर बाद ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी बैठक से निकल गए. बैठक से बाहर आकर सोनिया गांधी ने कहा कि वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कंसल्टेशन का हिस्सा नहीं हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर मुकुल वासनिक, सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, मीरा कुमार के नाम पर अटकलों का दौर तेज हो गया है.