नागरिकता कानून पर अब बवाल बढ़ते ही जा रहा है. इस कानून को लेकर NDTV ने आम नागरिक से उनकी राय जानने की कोशिश की. NDTV से बातचीत में जामिया यूनिवर्सिटी के पीएचडी के छात्र राहुल कपूर ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस हमारी यूनिवर्सिटी में घुसी और उन्होंने छात्रों के साथ मारपीट की वह कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. राहुल ने कहा कि हमें सरकार द्वारा बनाए जा रहे कानून पर अपनी राय रखने का हक है. उस दिन भी जामिया के छात्र इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ही कर रहे थे. हमारे प्रदर्शन के बीच अगर असमाजिक तत्व भी आए तो उन्हें रोकने या पकड़ने की जिम्मेदारी भी तो पुलिस की ही थी. वहीं, इस मुद्दे पर एक अन्य शख्स ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस को शांति बनाए रखना होता है इसके लिए असमाजिक तत्वों को अगर पिटना भी पड़े तो इसमें क्या बुरा है.