X on Adult Content: भारतीय कानूनों और दिशानिर्देशों के अनुपालन के मामले में एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अपनी गलती मान ली है. X ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए यह भरोसा दिया है कि वो भारत के क़ानून के हिसाब से काम करेंगे. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. एक्स ने करीब 3500 कंटेंट पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 अकाउंट भी डिलीट किए हैं. एक्स ने यह भी भरोसा दिया है कि वो भविष्य में किसी तरह के अश्लील कंटेंट को इजाजत नहीं देगा. Grok पर अश्लील कंटेंट को लेकर MEITY ने उसे नोटिस जारी किया था. #grok