आज दिल्ली के साठ लाख लोगों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगी। तीनों पार्टी के नेताओं से विनम्र निवेदन हैं कि जो भी कहें आरोप या प्रत्यारोप या दावा सब इसी मुद्दे से संबंधित हों। ताकि गुरुवार को जब मैं सड़क पर जाऊं तो दिल्ली के उन साठ लाख लोगों में जो भी मिले यह सके कि हमारी कालोनी को लेकर नेता कम से कम ईमानदार तो हैं। कम से कम बातें तो अच्छी करते हैं। देखें प्राइम टाइम...