चर्चा किसकी ज़्यादा हो,कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की या कांग्रेस में फूट की? आज के दौर में दल बदल एक प्रतिष्ठित राजनीतिक कर्म हो चुका है. इसके लिए आप ईश्वर और जनता से किया गया वादा तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएं तब भी आपका ओहदा बढ़ सकता है.
Advertisement