रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नोटबंदी के नाकाम फैसले का क्या था आधार?

  • 36:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2022
8 नवंबर 2016 के दिन शाम आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक टीवी पर आते हैं और नोटबंदी का एलान कर देते हैं. उस वक्त न कोई तैयारी थी और न किसी को खबर थी. देखते देखते लाखों लोगों की बचत उड़ गई और आम गरीब लोग बैंकों के बाहर नोट बदलने की लाइन में लग गए. अपना पैसा बेकार होने के सदमे से कई लोगों के मरने और रोने की खबरें भी उस समय छपा करती थीं.

संबंधित वीडियो