Prajwal Revanna Sex Scandal: आखिर कब तक और कहां तक कानून से भागेगा प्रज्जवल? | Des Ki Baat

कर्नाटक के जेडीएस सांसद प्रज्वल्ल रेवन्ना मामले की शारीरिक शोषण मामले में प्रज्व्लल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा है कि एसआईटी के सामने प्रज्ववल को जल्द से जल्द हाजिर होना चाहिए वर्ना गिरफतार  होगें।  इससे पहले  SIT ने प्रज्ववल द्वारा 7 दिन की मौहल्लत की मांग को ठुकरा दिया था। 33 साल के प्रजव्वल के खिलाफ महिलाओ के शारीरिक शोषण के कई टेप्स सामने आये और एक महिला ने उनपर और उनके पिता एच डी रेवन्ना पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है ।  इस बीच प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ने बेंगलुरु सत्र अदालत में अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी दी है।

संबंधित वीडियो