Pope Francis Demise: इसाईयों के धर्मगुरु और दुनिया के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है..इसके बाद वेटिकन सिटी में शोक की लहर दौड़ गई है..वेटिकन में नोवेन्डियल यानि कि 9 दिनों का शोक चल रहा है.. ये एक प्राचीन रोमन परंपरा है जो आज भी जारी है...अगला पोप कौन होगा इसकी तैयारी भी इसी दौरान शुरु हो जाएगी..जब ये शोक पूरा होगा उसके बाद सभी कार्डिनल्स पोप को चुनने के लिए वोट डालेंगे..अब जो 120 कार्डिनल पोप को चुनने के लिए अपना वोट देंगे उनमें से 4 भारत से ही हैं.. #PopeFrancis #PopeFrancisDeath #PopeFrancisPassesAway #VaticanNews #NewPope #CatholicChurch #PapalElection #VaticanSecrets #PopeDeath #DoublePneumonia #TopNews #LatestUpdates