Pope Francis को 38 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन उनकी हालत अभी भी नाज़ुक है। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी जान पर दो बार ख़तरा आया था। अब वेटिकन लौटने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आएंगे? क्या चर्च में बड़े रिफॉर्म्स होंगे? इस वीडियो में जानिए पोप की पूरी कहानी, उनकी बीमारी, रिकवरी और आगे की प्लानिंग।