Pope Francis Death News: पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, वेटिकन ने केवल इतना कहा कि पोप का निधन उनके निवास में हुआ. वेटिकन के कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फेरेल ने घोषणा की कि पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया. फैरेल ने इस बारे में बताते हुए कहा, "आज सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप फ्रांसिस, पिता के घर लौट आए. उनका पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था." #PopeFrancis #Vatican #CatholicChurch #EasterMonday #KevinFarrell #CasaSantaMarta #Breaking