बंगाल चुनाव : PM मोदी ने 'खेला हौबे' के जरिए TMC पर साधा निशाना

  • 3:13
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2021
पश्चिम बंगाल के पुरलिया में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने टीएमसी के चुनावी नारे 'खेला हौबे' को लेकर जमकर हमले किए. प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी केवल अपने खेल में लगी है. दीदी को विकास की नहीं, सिर्फ खेल की चिंता है. उन्होंने कहा कि दीदी बदली बदली दिख रही हैं. वो बदली नहीं हैं, यह हार का डर है.

संबंधित वीडियो