पांच मई को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तीसरी बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) की शपथ लेने जा रही हैं. आज उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है, हालांकि अभी से उनके केंद्र से नए टकराव की सूरत बन गई है. देश में कोविड का मसला सारे मसलों पर हावी है. इस समय पूरे देश में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हैं. कोविड की इस दूसरी लहर को हमारी मेडिकल अव्यवस्था ने और भी अधिक जानलेवा बना दिया है. लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं. कर्नाटक के एक अस्पताल में 24 मरीजों की मौत हो गई है. चामराजनगर में इन मरीजों की मौत इसलिए हुई क्योंकि अस्पताल में मैसूर से ऑक्सीजन की सप्लाई वक्त पर नहीं पहुंची. यह अलग बात है कि राज्य सरकार इसे आसानी से कबूल करने के लिए तैयार नहीं हैं.