बंगाल (Bengal) इस समय रक्त रंजित है. जितनी हिंसा (Violence) आठ चरणों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान नहीं हुई उससे अधिक हिंसा की खबरें चुनाव परिणाम आने के बाद पिछले दो दिनों में मिल रही हैं. खबर आ रही है कि कम से कम 12 लोगों की मौत इस चुनाव के बाद हो चुकी है. बीजेपी का आरोप है कि इन 12 में से 9 लोग उसके कार्यकर्ता हैं. तृणमूल कांग्रेस का भी दावा है कि उसके दो कार्यकर्ताओं को मार दिया गया.सीपीएम और कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद हो रही हिंसा में उनके कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है.