चुनाव के नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई हिंसा (Violence) को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने NDTV से बात करते हुए बीजेपी के हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहाराया. ममता बनर्जी ने कहा, यह बीजेपी का प्रोपेगंडा है. कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह हर राज्य में होती हैं. मैं हिंसा को न्यायोचित, यानी सही नहीं ठहरा रही हूं. बीजेपी अपनी शर्मनाक हार के कारण साम्प्रदायिक झड़प कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने समर्थकों से घर पर रहने और जश्न नहीं मानने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्वसनीयता खो चुकी है. अब तक भी कानून व्यवस्था केंद्रीय बलों द्वारा संभाली जा रही है, मेरे द्वारा नहीं, इसलिए जो कुछ भी हुआ है, अगर सच में स्थिति खराब हुई तो उसके लिए वे (बीजेपी) दोषी हैं.