बंगाल (Bengal) का 'खेला' साफ दिख रहा है कि राज्य सरकार और केंद्र के बीच तनाव के नए हालात बन रहे हैं. दो दिन से बंगाल में हिंसा (Violence) की खबर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आरोप है कि उसके लोगों को मारा जा रहा है. तृणमूल का कहना है कि बीजेपी के लोग हिंसा कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस हिंसा को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. आज प्रधानमंत्री ने राज्यपाल जगदीश धरकड़ से फोन पर बात की. जगदीश धनकड़ ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने फोन करके कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता और तकलीफ जताई है. यह देखते हुए कि हिंसा, लूटपाट, आगजनी, गुंडागर्दी और हत्याएं लगातार जारी हैं, संबद्ध लोगों को व्यवस्था बहाल करने के लिए फौरन कार्रवाई करनी चाहिए.