बंगाल (Bengal) की सीएम के तौर पर तीसरी पारी शुरू के लिए तैयार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनौती देने के लिए उनके विपक्ष के कैडिडेंट को लेकर संभावना के बारे में पूछे गए NDTV के सवाल का संयत जवाब दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी चीजों के बारे में फैसला अभी नहीं कर सकते. यह चुनाव के समय अलग होता है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम होना चाहिए...अभी समय कोविड के खिलाफ लड़ने का है. कोविड के खिलाफ लड़ाई जब पूरी हो जाएगी तब हम तय करेंगे. हम एक विशेषज्ञ टीम गठित करें जो हमें गाइड कर सके. स्वाभाविक रूप से ऐसा होगा क्योंकि देश इस आपदा का सामना नहीं कर सकता. बीजेपी का मतलब आपदा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह युग की राजनीति का अंत होगा. यहां तक कि बीजेपी के पुराने सदस्य भी नरेंद्र मोदी-अमित शाह स्टाइल की राजनीति को खारिज कर चुके हैं. देश अब इस तरह की राजनीति का सामना नहीं कर सकता. मोदी और अमित शाह की तुलना में कई बेहतर उम्मीदवार हैं.