गुजरात में शनिवार को पहले दौर का मतदान है और उससे पहले शुक्रवार को गुजरात की रणभूमि में सारे सूरमा जम कर गरजे. बनासकांठा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. कहा कि बाढ़ के समय कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु में आराम फरमा रहे थे. प्रधानमंत्री ने मणिशंकर अय्यर को भी निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में कहा था कि जब तक मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे तब तक दोनों देशों में संबध अच्छे नहीं होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि क्या वे मेरी सुपारी देने के लिए पाकिस्तान गए थे. वहीं राहुल गांधी ने छोटा उदयपुर में मणिशंकर के बयान से पल्ला झाड़ा और कहा कि ऐसी भाषा कांग्रेस की संस्कृति नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की आंधी चल रही है.