शहरों के बाहर असर खोती बीजेपी, गांवों में पकड़ बनाती कांग्रेस

  • 2:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2017
गुजरात चुनावों के नतीजे पर गौर करें तो शहरों के दायरे से निकलते ही विकास का दावा कमजोर पड़ा है और गांवों में कांग्रेस अपनी पकड़ बनाने में काफी हद तक कामयाब रही है. जिन 99 सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है, उसमें 48 शहर की है 51 गांव की है. वहीं, कांग्रेस के लिए सिर्फ 10 सीट शहरों में आई हैं जबकि उसकी 67 सीटें गांव से निकली है.

संबंधित वीडियो