गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनने के बाद अब दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर माथापच्ची जारी है. इसे लेकर बुधवार शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है, जहां पीएम मोदी समेत बीजेपी का पूरा थिंक टैंक इस पर चर्चा करेगा. गुजरात में कम सीटें मिलने के बाद विजय रूपाणी के अलावा दूसरे कई और नामों पर भी चर्चा चल रही है, जिनमें पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी आगे रहा है.