नेशनल रिपोर्टर : गुजरात में रूपाणी ही फिर होंगे सीएम या कोई और चेहरा होगा?

  • 11:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2017
गुजरात में एक बार फिर सत्ता संभालनें के बाद बीजेपी का अगला बड़ा काम मुख्यमंत्री बनाने की है. बीजेपी राज्य के नेतृत्व को लेकर भी उलझन में है. मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी नें अपनी सीट 25 हजार वोट लेकर जीती, लेकिन गुजरात में पाटी के गिरते ग्राफ के बाद रूपाणी को फिर ताज पहनाया जाएगा.यह सवाल बचा हुया है.

संबंधित वीडियो