गुजरात हिमाचल प्रदेश के नतीजों के बाद अब उनके विश्लेषण का दौर जारी है तो साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत-हार के दावे और आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिला भी चल रहा है. इस बीच नए मुख्यमंत्रियों को लेकर उठापटक शुरू हो गई है. सबसे पहले बात गुजरात की. बीजेपी की छठी बार जीत के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के दौरान कहा था कि विजय रूपाणी ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन बीजेपी की सीटें कम होने और सौराष्ट्र में नुकसान होने की वजह से उनकी दावेदारी पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी पटेलों और किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन कर सकती है.