भारत का रुपया गिरता ही जा रहा है. 11 सितंबर को बाज़ार बंद होने पर एक डॉलर 72 रुपये 69 पैसे पर बंद हुआ. यह भारत के इतिहास का न्यूनतम है. दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपया 87 पैसा लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के परभणी में 90 रुपये 30 पैसे लीटर था. 10 सितंबर को 90 रुपये 16 पैसे था. राज्य सरकारों के टैक्स कम करने पर भी पेट्रोल के दाम 80 के नीचे क्यों नहीं जा रहे हैं. राजस्थान और आंध प्रदेश के बाद बंगाल ने 11 सितंबर की आधी रात से 1 रुपया कम किया है. कोलकाता में 83 रुपये 75 पैसे लीटर पेट्रोल है. इस एक रुपये के कम होने से भी क्या होगा. राजस्थान ने 2 रुपए से ज्यादा कम किया, लेकिन इसके बाद भी जयपुर में 81 रुपये 35 पैसे लीटर पेट्रोल मिल रहा है. भारत के उन पांच राज्यों के बारे में जानते हैं जहां पेट्रोल पर सबसे अधिक टैक्स है.