Toll Plaza New Rules: देशभर के एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को जल्द राहत मिलने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक- देश में नई टॉल पॉलिसी जल्द आएगी. इसके तहत हर टूल बूथ पर फास्ट टैग और कैमरे लगाए जाएंगे और इसी से टोल की वसूली होगी. कैमरा नंबर प्लेट चेक करेगा, जबकि फास्ट टैग टोल का पैसा वसूलेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जितने किलोमीटर की यात्रा होगी उतना ही टोल लगेगा. टोल का पैसा सीधे बैंक अकाउंट से भी काटा जा सकता है. नई टोल नीति किफायती भी होगी और मौजूदा व्यवस्था की तुलना में सुविधाजनक भी होगी. इससे रोज की किचकिच और लगनेवाली लंबी लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा.