CM योगी को “भीख” मंगवाने का बयान देने वाले ओपी राजभर ने NDTV को बताए हार के कारण

  • 12:39
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2022
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी जहां नंबर एक पार्टी बनी हुई है, वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर है. CM योगी को “भीख” मंगवाने का बयान देने वाले ओपी राजभर ने  चुनाव नतीजों पर कहा है कि हमलोगों का वोट प्रतिशत बढ़ा है. 29 से बढ़कर इस बार 36 प्रतिशत वोट पाए हैं. हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने ओम प्रकाश राजभर से की बात. 

संबंधित वीडियो