Premanand Maharaj Controversy: महिलाओं और Live In Relationship पर टिप्पणी | Shubhankar Mishra | NDTV

  • 19:43
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2025

Kachehri With Shubhankar Mishra: वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं, पुरुषों और आज की युवा पीढ़ी पर तीखी टिप्पणी की है। बाबा ने कहा, "100 में से सिर्फ 2-4 कन्याएं पवित्र होती हैं, जो चार लड़कों से मिल चुकी हो, वो सच्ची बहू कैसे बनेगी?" लिव-इन रिलेशनशिप को 'गंदगी का खजाना' बताते हुए उन्होंने युवाओं के चरित्र पर सवाल उठाए। इस बयान ने समाज में हंगामा मचा दिया है। योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इसकी निंदा की, तो कुछ संतों ने समर्थन भी किया। सामाजिक कार्यकर्ता और महिला संगठन इसे महिलाओं के सम्मान पर हमला बता रहे हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम जाने का जिक्र भी इस विवाद में उछला है 

संबंधित वीडियो