Monsoon 2025: क्या प्रकृति तबाही का सिग्नल दे रही है. देश के कई हिस्सों से खबरें आ रही हैं. कहीं बादल फट रहा है. कहीं फ्लैश फ्लड आ रहे हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand), हिमाचल (Himachal Pradesh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कई जगह हादसे हो रहे हैं. वहीं मैदानी इलाकों में कई जगह बाढ़ आ रखी है. धराली के बाद किश्तवाड़ और अब कठुआ में त्रासदी हुई है. हम आपको दिखाएंगे कि कैसे जगह-जगह प्रकृति प्रकोप बरसा रही है.