आज यूपी के कई विधायक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं. जो कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. यूपी सीएम और विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए दोनों सदनों के सदस्यों को अयोध्या में आमंत्रित किया था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था. इस बारे में बात करते हुए यूपी के दिग्गज नेता ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा, यहां देखिए.