Rahul Gandhi Vs Election Commission: बिहार में वोट चोरी के आरोपों को लेकर विवाद गहराया। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, अन्यथा उनके आरोप निराधार माने जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। दूसरी ओर, बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए पूछा कि अनुराग ठाकुर से समान आरोपों पर हलफनामा क्यों नहीं मांगा गया। राहुल ने वोटर रिविजन प्रक्रिया (SIR) को वोट चोरी की नई तरकीब करार दिया, और अपने आरोपों पर कायम हैं।