NGT ने दिल्ली सरकार के odd even लागू करने के फैसले को लेकर फटकार लगाई है. NGT ने कहा है कि पिछले एक साल में आपने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि गारंटी दें कि odd even नुकसानदेह नहीं है और संतुष्ट कीजिए वरना लागू नहीं होने देंगे . NGT ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास पर्याप्त CNG बस नहीं हैं और हम शनिवार को भी इस मामले में सुनवाई करने को तैयार हैं. NGT ने साफ पूछा कि आखिर Odd even लागू करने का आधार क्या है?