Meghalaya Weather: सर्दियां आते ही दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे शहर तो हवा की ख़राब क्वालिटी से परेशान रहते ही हैं...अब पूर्वोत्तर का हाल भी बुरा हो रहा है...आमतौर से पहाड़ों की हवा बहुत साफ़ और ताज़ा होती है लेकिन अब वहां के शहरों का हाल इतना बुरा हो गया कि दिल्ली को भी प्रदूषण स्तर में पछाड़ दिया है...