Saif Ali Khan Property: देश को जब आज़ादी की खुशियां मिली तो लाखों लोग ऐसे भी थे जो अपने दिल, दिमाग और शरीर पर गहरे घाव लिए, नए बने पाकिस्तान से भारत आने को मजबूर हुए. आज़ादी के साथ हुए भारत-पाक विभाजन का दंश झेलने वाले ऐसे लाखों लोग अपनी ज़मीन जायदाद, घर-दुकान, कारोबार सब रातों रात छोड़कर भारत आ गए. उनकी जान पर जो बनी हुई थी वो समय ही ऐसा था, अपने ही पुरखों की ज़मीन पर नए हुक्मरानों पर अविश्वास का डर उन्हें भारत ले आया. उन्हें आज तक रिफ़्यूजी कह दिया जाता है इनमें से हज़ारों लोग ऐसे थे जिनकी पाकिस्तान में छूटी विरासत की क़ीमत तब के लाखों और आज के करोड़ों रुपयों में थी. किसी ने पीछे हवेली छोड़ी तो किसी ने फैक्टरी, कोई अपने लाखों के गहने छोड़कर बिना कुछ लिए भारत आ गया. भारत पर ये उनका विश्वास ही था. उनकी क़ीमती ज़मीन जायदाद को पाकिस्तान ने शत्रु संपत्ति माना. ऐसी ही एक शत्रु संपत्ति एक इन दिनों भारत में सुर्ख़ियों में है. 15 हज़ार करोड़ की ये संपत्ति भोपाल राज परिवार की रही है और इस पर अब पटौदी परिवार के वारिस और अभिनेता सैफ़ अली ख़ान दावा करते हैं. लेकिन क़ानून ऐसा है कि उसे सरकार द्वारा बेचे जाने का ख़तरा मंडरा रहा है. जिस संपत्ति पर सैफ़ अली ख़ान दावा कर रहे हैं उसे शत्रु संपत्ति क्यों कहा जा रहा है और ये विवाद है क्या?