Nepal Protest: Army ने संभाली देश की कमान..आज की सुबह कैसा है नेपाल का हाल ?

  • 2:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Nepal Protest : नेपाल में नौजवानों का विरोध प्रदर्शन ने मौजूदा सरकार का उखाड़ फेंका है. सोमवार को युवाओं ने सत्‍ता की नींव हिला दी और संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस प्रधानमंत्री-मंत्रियों के घर और ऐतिहासिक काठमांडू के सिंह दरबार को भी जला दिया. नई पीढ़ी—Gen Z, सबकुछ कुछ बर्बाद करने पर अमादा नजर आ रही है. इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्‍तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है. सेना ने युवाओं को अब विरोध प्रदर्शन खत्‍म करने की चेतावनी दे दी है. ऐसे में आज की सुबह नेपाल में कैसे हाल दिखाई दे रहे हैं, देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.. #NepalProtest #NepalViolence #GenZRevolution #NepalBurning #KPOli #Kathmandu

संबंधित वीडियो