NDTV World Summit 2024: देश-दुनिया के अहम विषयों पर जानिए दिग्गजों की राय!

  • 23:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024

NDTV World Summit 2024 Guest: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट -2024 आज एक्स के टॉप ट्रेंड में रहा. नई दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट -2024 में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीटीवी वर्ल्ड समिट -2024 का आगाज किया और  'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है. जब दुनिया चिंता में डूबी है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में 2047 तक विकसित भारत के लिए अपना विजन साझा किया. उन्होंने अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के125 दिनों की उपलब्धियां गिनाईं और इस बात पर जोर दिया कि देश हर क्षेत्र में अविश्वसनीय गति से आगे बढ़ रहा है. 

संबंधित वीडियो