India issues Travel Advisory for Iran: 3000 Students की सुरक्षा खतरे में?

  • 3:28
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2026

Iran में अयातुल्ला खामेनेई (Khamenei regime) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार (Indian Government) ने अपने नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. MEA ने भारतीयों को Iran की गैर-जरूरी यात्रा (Non-essential travel) से बचने की सलाह दी है. इस वक्त ईरान में करीब 3,000 Indian Students फंसे हुए हैं, जिनमें से 2,000 कश्मीर (Kashmir Valley) से हैं. जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने PM Narendra Modi से मदद की गुहार लगाई है. ईरान में 28 दिसंबर 2025 से महंगाई और मानवाधिकारों को लेकर प्रदर्शन (Iran Protests) चल रहे हैं. देखिए Siddharth Prakash की ये खास रिपोर्ट.