NDTV World Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट को संबोधित करते हुए समझाया कि भारत के पास डबल AI पावर है. पहली आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी एस्पिरेशनल इंडिया. पीएम मोदी ने कहा, "हमारे लिए AI सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं है बल्कि ये भारत के युवाओं के लिए अवसरों का नया द्वार है."
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "भारत देकन फॉर ग्रांटेड रिश्ते नहीं बनाता है... हमारे रिश्ते की बुनियाद हमेशा विश्वास और विश्वसनीयता रही है और अब दुनिया भी इस बात को समझ रही है". उन्होंने कहा, "भारत ने टेक्नोलॉजी को डेमोक्रटाइज करके डिजिटल पब्लिस इंफ्रास्ट्रक्चर का नया रास्ता दुनिया को दिखाया है."