Sambhal Temple Digging:संभल के चंदौसी में प्रशासन की कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं...आज हुई खुदाई में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली...बावड़ी मिलने की खबर आते ही डीएम और एसपी दोनों मौके पर पहुंच गए...बावड़ी 210 वर्ग मीटर फैली है जिस पर अतिक्रमण हो चुका था...अब अतिक्रमण हटाया जा रहा है...खुदाई के दौरान सबसे पहले एक सुरंग दिखाई दी...खुदाई और बढ़ी तो पूरी बावड़ी सामने आ गई...सुरंग के अंदर कई तहखाने में भी मिले हैं...