Mahila Samman Yojana: आम आदमी पार्टी सोमवार से महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान शुरू करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता घर घर जाकर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. इसके तहत अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने सम्मान निधि के तौर पर देने का एलान किया है. वहीं बीजेपी ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा है...बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ चुनावी छलावे बंद कीजिए. पंजाब में भी ऐसी ही घोषणा की थी लेकिन अब तक पंजाब की बहनें एक-एक पाई के लिए तरस रही हैं.