World Chess Championship : भारत के डी गुकेश इस खासियत की वजह से बने चैंपियन | D Gukesh | Ding Liren

  • 50:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2024

 

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जैसे ही फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को हराया, वैसे ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई लेकिन यह सिर्फ थोड़े पल के लिए था, क्योंकि इसके तुरंत बाद उनकी आंखों में खुशी और इंतजार के आंसू थे. गुकेश ने सालों तक इस पल का इंतजार किया था. 11 साल की उम्र में उन्होंने सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का सपना देख था और आज वो पल आ ही गया. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह आंखों में आंसू लिए, अपने मोहरों में वापस उनके स्थान पर रखता हुआ दिख रहा है.

संबंधित वीडियो