Delhi Weather Update: दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है, रविवार को AQI 400 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया,दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर धुंध की चादर दिखने लगी है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, लोगों के लिए प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार है. Chhagan Bhujbal News: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में क्या कुछ बड़ा होने वाला है. क्या एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं, ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से भुजबल नाराज चल रहे हैं. भुजबल ने कहा कि ओबीसी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. भुजबल ने कहा कि अब राज्यसभा जाने के लिए कहा जा रहा है. ऐसा ही करना था तो फिर विधानसभा चुनाव क्यों लड़ाया गया?